
Bihar Police SI, Constable Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: बिहार पुलिस ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किए जाएंगे. सभी जरूरी जानकारियों के साथ नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in पर जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
जारी पदों का विवरण
कांस्टेबल: 85 पद
सब-इंस्पेक्टर: 21 पद
कुल: 106 पद
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत 21,700/- रुपये से लेकर 69,100/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. एप्लिकेशन विंडो 10 जुलाई से खुलेगी और आवेदन की लास्ट डेट 09 अगस्त निर्धारित है. सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयुसीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
पता: पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कार्यालय, सरदार पटेल भवन, पंचम तल, बी ब्लॉक, रूम नं. 510, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, पटना -800023
कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.