Bihar Police SI Admit Card & Exam Date: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने पंजीकरण आईडी या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएसएससी द्वारा बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) की प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को पहली शिफ्ट के लिए सुबह 8:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1:00 बजे अपने एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
Bihar Police SI Admit Card: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Important Notice: Download Admit Card of Preliminary Examination for the post of Police Sub-Inspector in Home (Police) Dept., Govt. of Bihar. (Advt. No. 02/2023)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
Bihar Police SI Exam Pattern: ऐसा होगा प्रीलिम्स एग्जाम
बीपीएसएससी एसआई प्रीलिम्स एग्जाम को दो पेपर्स में बांटा गया है- जनरल नॉलेज (जीके) और करंट अफेयर्स. परीक्षा में मल्टीपल चॉइस बेस्ड कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा. बिहार पुलिस एसआई परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग के 0.2 अंक कांटे जाएंगे. बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा 2023 में बैठने के लिए प्रीलिम्स एग्जाम में कुल अंकों का न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना होगा.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में पांच चरण होते हैं: प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट.
BPSSC SI Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार पुलिस एसआई के कुल 1275 पदों को भरा जाएगा. इनमें अनारक्षित - 441 पद, ईड्ब्ल्यूएस - 111 पद, ईबीसी - 238 पद, ओबीसी - 107 पद, बीसी महिला - 82 पद, एससी - 275 पद, एसटी - 16 पद और ट्रांसजेंडर के 05 पद शामिल हैं.