Bihar Police SI PET Date 2021: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, असिस्टेंट जेल वार्डन पदों पद भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में पास हुए हैं, वे निर्धारित तिथियों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, मेन्स परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर 2020 को किया गया था जिसमें 15,151 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए थे.
अब, अगले चरण में आयोग 15 मार्च 2021 को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्चतर विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना, खेल परिसर में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कर रहा है. एग्जाम में पास हुए उम्मीदवार फिजिकल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी होंगे. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड के संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल की भर्ती के लिए लगभग 2404 रिक्तियां हैं, जिनमें से 2064 रिक्तियां पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर, 215 सार्जेंट पदों पर और 125 सहायक अधीक्षक जेल के पदों पर हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त 2019 से 28 सितंबर 2019 तक आमंत्रित किए गए थे.
एग्जाम डेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें