बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के पद पर 643 वैकेंसी निकली हैं. इनमें मानसिक रोग विशेषज्ञ के 19, चर्मरोग विशेषज्ञ के 75, ईएनटी विशेषज्ञ के 131, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 68, माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट के 20, पैथोलॉजिस्ट के 53, रेडियोलॉजिस्ट के 142 और फिजिशियन विशेषज्ञ के 135 पद शामिल हैं.
आयु, शैक्षिक योग्यता व वेतनमान
अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी. इस पद के लिए 9300-34800 रुपये व ग्रेड पे 5400 रुपये निर्धारित है.
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री हो. साथ ही संबंधित चिकित्सा क्षेत्र में एमडी या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो.
आवेदन की अंतिम तिथि 2 जुलाई, 2014 है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in/ पर लॉग इन करें.