Bihar Recruitment 2021: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार,रिक्त पदों की कुल संख्या 1062 है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2021 है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गये नोटिफिकेशन के अनुसार, अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए रिक्त पदों की संख्या 306 है, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए 252 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 147, अनुसूचित जाति के लिए रिक्त पदों की संख्या 223, अनुसूचित जाति के लिए 15, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 76 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 43 पद आरक्षित है.
जूनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBBS की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित (पुरुष) वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, अनारक्षित महिला कैंडिडेट और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
जूनियर रेजिडेंट के पद पर चयनित कैंडिडेट को 65000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट state.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2021 है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें