Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2022: बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB) ने आईटी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bscb.co.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस, आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में B.E, B.Tech, MCA या BCA की डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा उम्मदीवार के पास कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और इसे 'प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड अशोक राज पथ, पटना - 800 004' के पते पर भेज सकते हैं.
वेतनमान और आवेदन शुल्क -
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40000 से 50000 रुपये हर महीने मिलेंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
यहां क्लिक कर पढ़ें इस भर्ती का नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें -