Bihar STET 2024 Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर बिहार एसटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है.
जिन आवेदकों के पास डीएलएड योग्यता थी और वे एसटीईटी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते थे, वे अपने आवेदन जमा करने के पात्र हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, बीएसईबी एसटीईटी 2024 आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 को शाम 4:30 बजे से 02 जनवरी 2024 तक चलेगी. परीक्षा बोर्ड उचित समय पर एसटीईटी 2024 परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगा.
BSTET eligibility: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
STET 2024 पेपर I और पेपर II के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. एसटीईटी 2024 पेपर I के लिए संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और डी.एड. है, वहीं एसटीईटी 2024 पेपर II के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड. कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2023 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेश को ध्यान से पढ़ें.
How to Apply for BSTET 2024: जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के बाद जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स के जरिये एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूटमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लोगों के लिए, आवेदन शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए 960 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1140 रुपये है. इस बीच, एससी या एसटी पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.