संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि दृष्टिबाधित या सेरेब्रल पल्सी से प्रभावित उम्मीदवार सिविल सेवा की प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा लिखने के लिए ‘राइटर’ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रति घंटे 20 मिनट का प्रतिपूरक समय भी मिलेगा. सिविल सर्विस 2016 परीक्षा के लिए यूपीएससी की अधिसूचना में कहा गया है, 'उम्मीदवारों (सामान्य श्रेणी) को परीक्षा स्वयं ही लिखनी होगी. किसी भी परिस्थिति में उन्हें उत्तर लिखने के लिए किसी राइटर की मदद लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
इस वर्ष सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा सात अगस्त को निर्धारित है.