scorecardresearch
 

BNP Recruitment 2021: ग्रेजुएट्स के लिए टेक्‍नीशियन, सुपरवाइज़र समेत अन्‍य पदों पर वैकेंसी, सैलरी 1 लाख से अधिक

BNP Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये मासिक से अधिक सैलरी का भी प्रावधान है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करनी होंगी.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2021, BNP Recruitment :
Sarkari Naukri 2021, BNP Recruitment :
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 135 पदों पर होनी है भर्ती
  • 12 मई से शुरू होंगे आवेदन

BNP Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: बैंक नोट प्रेस, देवास (BNP) ने वेलफेयर ऑफ‍िसर, सुपरवाइज़र, जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट और जूनियर टेक्‍नीशियन के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य एवं इच्‍छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर 12 मई से 11 जून 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जो उम्‍मीदवार वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

BNP Recruitment 2021: जरूरी डेट्स

  • ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की डेट- 12 मई 2021
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट- 11 जून 2021
  • स्‍टेनो/टाइप टेस्‍ट की डेट- जुलाई/अगस्‍त 2021
  • ऑनलाइन एग्‍जाम की डेट- जुलाई/अगस्‍त 2021

BNP Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण
वेलफेयर प्रेस - 01 पद
सुपरवाइज़र - 02 पद
जून‍ियर ऑफिस असिस्‍टेंट - 15 पद
जूनियर टेक्नीशियन - 113 पद
सेक्रेटियल असिस्‍टेंट - 01 पद
जूनियर ऑफ‍िस असिस्‍टेंट - 03 पद
कुल - 135

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं. संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. आयुसीमा भी पद के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. संबंधित पद के लिए उम्‍मीदवारों को टाइपिंग या स्‍टेनो भी आना जरूरी है. चय‍न ऑनलाइन एग्‍जाम और स्‍टेनो/टाइप टेस्‍ट के आधार पर होगा. सैलरी पदानुसार अलग अलग होगी. जिसमें ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये मासिक से अधिक सैलरी का भी प्रावधान है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करनी होंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement