scorecardresearch
 

BOARD EXAM: 15 मिनट में ऐसे करें पूरा सिलेबस रिवाइज

किसी भी परीक्षा को पास करने की तैयारी का अहम हिस्सा है रिवी‍जन. अक्सर स्टूडेंट्स इसका मतलब तैयार किए गए नोट्स के पन्ने पलटना मानते हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है. नतीजतन अच्छे नंबर नहीं मिलते. 

Advertisement
X
exam
exam

एग्जाम के दिनों में  जितना पढ़ लो कम लगता है. वहीं एग्जाम की सुबह ऐसा लगता है जैसे मानों सब कुछ दिमाग से छूमंतर हो गया है. समझ नहीं आता कि रिवीजन कैसे की जाए. साथ ही इस बात का डर सताता है, कहीं कुछ छूट ना जाए. तो आइए हम आपको बताते है कैसे करें एग्जाम की सुबह 15 मिनट में रिवीजन.

बोर्ड एग्‍जाम्‍स में पास होने की 100% गारंटी देता है ये चमत्‍कारी पेन!

Advertisement

1. एग्जाम की एक रात पहले टाइमटेबल बनाएं और उसको फॉलो करें.

2. जिस सब्जेक्ट का एग्जाम है, उससे संबंध‍ित छोटे-छोटे नोट्स तैयार करें.

3. अगर आपको लग रहा है कि यह टॉपिक मैं भूल सकता हूं तो उसे अपने दरवाजे, स्टडी टेबल और बेड के पास लिख कर चिपका दें, ताकि आते-जाते आपकी नजर उस पर पड़ती रहें.

अपनी पहली नौकरी में भूलकर भी न करें ये गलती

4. सुबह रिवीजन के लिए समय कम मिलता है, इसलिए खुद के लिखे हुए नोट्स के जयरी प्वाइंट्स हाइलाइट्स करें और उन्हें पढ़े.

5. रिवीजन करते समय दिमाग पर स्ट्रेस न डालें, शांत माहौल में रिवीजन करें. 

इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये 8 सवाल

 

Advertisement
Advertisement