scorecardresearch
 

BOARD EXAM: आज से शुरू करें 'एग्जाम वाले दिन की' तैयारी

एग्जाम सर पर है, अब तक तो आपके सभी विषयों की पूरी तैयारी हो गई होगी. लेकिन कुछ तैयारियों अब भी बाकी हैं, जिसे आज से ही शुरू करनी होगी. ये तैयारियां अक्सर छात्र एग्जाम वाले दिन के लिए छोड़ देते हैं. पर ऐसा हो नहीं पता और हड़बड़ी में एग्जाम वाले दिन कई चीज़े भूल जाते है...जानिये, क्या है वो जरूरी तैयारी...  

Advertisement
X
student
student

Advertisement

फाइनली! बोर्ड एग्जाम आ गए हैं. अब तक सभी स्टूडेंट्स ने अपना सिलेब्स पूरा कर लिया होगा और जिन्होंने नहीं किया वह आज या कल में निपटाने की कोशिश कर लें. क्योंकि जहां इतने दिन पढ़ाई को दिए हैं, वहीं कम से कम एक दिन उन तैयारियों को भी देना जरूरी है, जो बोर्ड एग्जाम के लिए बेहद जरूरी है.हम बात कर रहे है 'एग्जाम वाले दिन की'. एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स इतनी तैयारी कर लेते हैं, पर एग्जाम वाले दिन क्या तैयारी करनी है यह याद नहीं रहता.

अब रिवीजन का आया समय, याद रखें ये बातें

इन टिप्स की मदद से ऐसे करें अपनी तैयारी.

1. एक दिन पहले रहे रिलैक्स

'कल क्या होगा', 'मैनें तो ये पढ़ा नहीं', 'मैं फेल हो गया तो' कुछ ऐसे उल्टे सीधे ख्याल एग्जाम वाली रात को आना नॉर्मल बात है. आप इन्हें लेकर जरा-सा भी ना घबराएं और सिर्फ अपनी मेहनत पर भरोसा रखें. साथ ही पूरी नींद लें ताकि अगली सुबह किसी भी तरह की थकावट महसूस ना हो.

Advertisement

2 नो न्यू 'चैप्टर'

अचानक याद आता है कि कोई चैप्टर छूट गया है और घबराकर स्टूडेंट उसे पढ़ना शुरू कर देते है. अगर ऐसा हो भी तो कोई नया चैप्टर ना उठाए, क्योंकि नए चैप्टर को समझने के चक्कर में पहले के चैप्टर को भूलने के चांस बढ़ जाते है.

BOARD EXAM: सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्‍यान...

3. तैयार करें बैग

एग्जाम में यूज होने वाली चीजें ध्यान से रखें. ज्योमैट्री बॉक्स में पेन, पेंसिल, रबड़, शॉपनर एक्सट्रा रखें ताकि एग्जाम के बीच किसी से मांगने की जरूरत ना पड़े. एग्जाम बोर्ड, पानी की बोतल के साथ अपना आई-कार्ड, एग्जाम रोल नम्बर और जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाना कतई ना भूलें. घर से निकलने से पहले बैग दो बार चैक कर लें.

4. एग्जाम सेंटर का पता हो मालूम

मान लेते हैं कि आपको या आपके घरवालों को एग्जाम सेंटर का पता अच्छे से मालूम है. लेकिन फिर भी आप एग्जाम से दो दिन पहले आप अपना एग्जाम सेंटर देखकर जरूर आएं और देख लें कि किस रास्ते से आसानी से पहुंचा जा सकता है. कहां आपको ट्रैफिक नहीं मिलेगा और सेंटर तक पहुंचने में कम से कम कितना समय लगेगा.

बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा नंबर लाने हैं तो ये करें

Advertisement

5. एग्जाम सेंटर पर पहुंचे टाइम पर

आराम और तसल्ली के साथ  किया हुआ हर काम अच्छा होता है.  इसलिए एग्जाम सेंटर पर कोशिश करें कि 30 मिनट पहले पहुंचकर आराम से अपनी क्लास नम्बर देखें.

6. गहरी सांस लें

याद रखें कि आप एग्जाम देने जा रहे हैं, ना कि कोई जंग लड़ने. इसलिए खुद को शांत रखें. अगर एग्जाम वाले दिन महसूस हो कि आप सब भूल रहे हैं तो गहरी लंबी सांस लें. ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास वापस आयेगा और आप मैंटली स्ट्रॉग महसूस करेंगे.

Advertisement
Advertisement