scorecardresearch
 

BPSC 64th Final Result 2021: बीपीएससी फाइनल रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में बदलाव, यहां देखें नोटिस

BPSC 64th final Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में कुछ बदलाव किए हैं. आयोग ने रिजल्ट में हुई इस गलती के लिए खेद व्यक्त किया है. यहा देखें फाइनल रिजल्ट.

Advertisement
X
BPSC 64th final Exam Result
BPSC 64th final Exam Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीपीएससी 64वीं फाइनल रिजल्ट की मेरिट में बदलाव
  • आयोग ने रिजल्ट में हुई गलती के लिए जताया खेद

BPSC 64th final Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में बदलाव किया है. दरअसल, आयोग ने उम्मीदवारों को आवंटित पद/सेवाओं में बदलाव किया गया. एक उम्मीदवार की कैटेगरी गलत पढ़े जाने के कारण मेरिट में बदलाव हुआ है. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या और कैटेगरी वाइज कटऑफ मॉर्क्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि आयोग ने रिजल्ट में हुई इस गलती के लिए खेद व्यक्त किया है. 

Advertisement

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर उपलब्ध लिंक "Corrigendum: Final Results – 64th Combined Competitive Examination. " पर क्लिक करें.
  • आपको एक नई विंडो में एक नए पीडीएफ पेज पर फिर से निर्देशित किया जाएगा.
  • बीपीएससी 64वीं फाइनल रिजल्ट 2021 चेक करें और डाउनलोड करें
  • बीपीएससी 64वीं अंतिम चयन सूची का प्रिंट लें

बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी 64वीं फाइनल रिजल्ट 2021 6 जून को घोषित किया गया था. इसके अनुसार, इंटरव्यू  और दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद कुल 1454 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. गौरतलब है कि 4 लाख 71 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

वहीं,  64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत मुख्य (लिखित) परीक्षा में कुल 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे. जिनका इंटरव्यू 1 दिसंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 की अवधि के दौरान लिया गया था. इंटरव्यू में कुल 3671 उम्मीदवारों शामिल हुए थे जबकि 128 उम्मीदवार इंटरव्यू में उपस्थित नहीं हुए थे.

Advertisement


BPSC Final Results – 64th Combined Competitive Examination परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Advertisement
Advertisement