BPSC 69th Mains Exam 2023 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 69वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम (BPSC 69th CCE) मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा (BPSC 69th Main Exam 2023) के ऑनलाइन आवेदन शुरू करने वाला है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2023 से शुरू होगी, जो 06 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 475 खाली पद भरे जाएंगे. पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेश में चेक कर सकते हैं.
BPSC 69th Mains Exam 2023 Notification
कुल 5299 उम्मीदवार देंगे बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा
जो उम्मीदवार बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तीर्ण की है वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी. प्रोविनजल आंसर-की 6 अक्टूबर को जारी की गई थी और दूसरी प्रोविजनल आंसर-की 17, 2023 को जारी की गई थी. आयोग ने 28 अक्टूबर को फाइनल आंसर-की जारी की थी. प्रीलिम्स का परिणाम 11 नवंबर, 2023 को घोषित किया गया था. प्रीलिम्स में कुल 5299 उम्मीदवारों ने मेन्स एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया था.
जानिए कैसे करें आवेदन
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 27 नवंबर से मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई लिंक एक्टिव हो जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करना होगा जिसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा. मांगी गई जरूरी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरकर फीस जमा करनी होगी और सबमिट पर क्लिक करना होगा. उम्मीदवार आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.