scorecardresearch
 

BPSC Notification 2021: आयोग ने जारी की असिस्‍टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा की डेट्स, देखें नोटिस

BPSC AE Exam Date 2021: सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषयों के लिए परीक्षा 24 से 27 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जिन्‍होंने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bih.bihar.nic.in पर विजिट कर पूरा एग्‍जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
BPSC AE Exam Date 2021:
BPSC AE Exam Date 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी
  • एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाएंगे

BPSC AE Exam Date 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्‍टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 की डेट्स जारी कर दी हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार, सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषयों के लिए परीक्षा 24 से 27 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जिन्‍होंने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bih.bihar.nic.in पर विजिट कर पूरा एग्‍जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले, परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन राज्य भर में Covid-19 मामलों में बढ़ोत्‍तरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षाएं शुरू में 21 और 22 मार्च, 28 और 29 मार्च, 2020 को आयोजित होने वाली थीं लेकिन फिर महामारी और लॉकडाउन के कारण इन्‍हें स्‍थगित कर दिया गया था.

इस बीच, आयोग ने 66वीं मेन परीक्षा के लिए एग्‍जाम डेट्स भी जारी की हैं जो अब 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. पहले, परीक्षाएं 5 जून से आयोजित की जानी थीं मगर इन्‍हें कोरोना लॉकडाउन के चलते स्‍थगित करना पड़ा था. आयोग ने अन्‍य कई परीक्षाओं के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया है जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटि‍स देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement