scorecardresearch
 

Bihar PSC APO Main 2021: मेन एग्‍जाम एप्लिकेशन फॉर्म जारी, ऐसे दर्ज करें ऑनलाइन आवेदन

BPSC APO Main 2021 Application: प्रीलिम्स परीक्षा 07 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसका रिजल्‍ट 27 अप्रैल को घोषित किया गया था. क्‍लाविफाई हुए उम्‍मीदवार अब मेन एग्‍जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. मेन एग्‍जाम एप्लिकेशन फॉर्म BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.gov.in पर जारी किया गया है.

Advertisement
X
BPSC APO Main 2021:
BPSC APO Main 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 04 जून है
  • कुल 553 रिक्तियों को भरा जाना है

BPSC APO Main 2021 Application: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्‍टेंट प्रॉसिक्‍यूशन ऑफिसर (APO) मेन परीक्षा 2021 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब मेन एग्‍जाम में शामिल होने के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. मेन एग्‍जाम एप्लिकेशन फॉर्म BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.gov.in पर जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 04 जून, 2021 है. इसके अलावा आयोग को फॉर्म डाक से भेजने की लास्‍ट डेट 11 जून, 2021 है.

Advertisement

प्रीलिम्स परीक्षा 07 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसका रिजल्‍ट 27 अप्रैल को घोषित किया गया था. क्‍लाविफाई हुए उम्‍मीदवार अब मेन एग्‍जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. BPSC ने लिखित परीक्षा 07 फरवरी, 2021 को राज्य भर के 7 जिलों और 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. परीक्षा के लिए कुल 19201 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें से कुल 3995 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए थे.

BPSC APO Main 2021: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अपना यूज़र नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
स्‍टेप 3: जरूरी जानकारी भरें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
स्‍टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 5: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

भर्ती अभियान के माध्‍यम से 553 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें से 188 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इससे पहले केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल, (CSBC) बिहार ने मंगलवार को बिहार पुलिस कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया था. भर्ती परीक्षा 2380 पदों को भरने के लिए 6 जून 2021 को आयोजित की जाने वाली थी. BPSC APO Main 2021 एग्‍जाम के संबंध में कोई भी और जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

जरूरी निर्देश देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement