BPSC Exam 2021 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (प्रीलिम्स) प्रतियोगी परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इसके संबंध में नोटिस भी जारी किया है. जो उम्मीदवार चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPO) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.
BPSC CDPO Prelims 2021 एग्जाम इस वर्ष 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाना था. हालांकि, आयोग ने उस समय के आसपास होने वाले बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने जारी नोटिस में कहा कि वह CDPO परीक्षा की नई डेट बाद में जारी करेगा. नोटिस में उम्मीदवारों को किसी भी ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने की सलाह भी दी गई है.
राज्य समाज कल्याण विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू राउंड में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. आयोग अब पंचायत चुनावों के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा जिसकी आधिकारिक जानकारी bpsc.bih.nic.in पर जल्द जारी की जाएगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें