BPSC Exam Calendar 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nic.in पर आगामी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट्स का नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने आगामी 6 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, भर्ती परीक्षाएं सितंबर से आयोजित की जानी हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिस्ट में भी संभावित एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं.
एग्जाम तारीख
मोटर वेहिकल लिखित परीक्षा 17 तथा 18 सितंबर
असिस्टेंट प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग 21 सितंबर
असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस 21 सितंबर
असिस्टेंट प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स 21 सितंबर
BPSC 67th प्रीलिम्स परीक्षा 12 दिसंबर
चाइल्ड डेवलेपमेंट ऑफिसर 31 अक्टूबर
आयोग ने 67th प्रीलिम्स परीक्षाओं समेत अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि परीक्षा की डेट्स अभी संभावित हैं और भविष्य में इनमें बदलाव भी हो सकता है. यदि एग्जाम डेट्स में आगे काई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी जाएगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें