scorecardresearch
 

BPSC Head Teacher New Exam Date: अब 18 दिसंबर को नहीं, इस दिन होगी बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा, जानें वजह

BPSC Head Teacher New Exam Date Out at bpsc.bih.nic.in: BPSC ने शिक्षा विभाग, सरकार के तहत प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर पद पर 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने नोटिस जारी कर नई एग्जाम डेट और परीक्षा स्थगित करने की वजह बताई है.

Advertisement
X
BPSC Head Teacher New Exam Date Out: अब 18 दिसंबर को नहीं होगी भर्ती परीक्षा
BPSC Head Teacher New Exam Date Out: अब 18 दिसंबर को नहीं होगी भर्ती परीक्षा

BPSC Head Teacher New Exam Date Out: बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टर की भर्ती परीक्षा अब 18 दिसंबर 2022 को आयोजित नहीं की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. जिन उम्मीदवारों ने प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा कब होगी?
BPSC ने शिक्षा विभाग, सरकार के तहत प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के पद पर 40 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए सितंबर 2022 में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. ये भर्ती परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली थी लेकिन परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले इसे स्थगित कर दिया गया है. आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, हेड टीचर भर्ती परीक्षा अब 22 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. 

क्यों स्थगित हुई परीक्षा?
आयोग (बीपीएससी) द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि विज्ञापन संख्या 04/2022 शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत प्राथमिक विधायलयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 18.12.2022 (रविवार) को आयोजित की जाने वाली लिखित (ऑब्जेक्टिव) प्रतियोगिता परीक्षा, बिहार में नगरपालिका आम निर्वाचन (Bihar Municipal General Election) 2022 की तिथि घोषणा होने के बाद अब दिनांक 22.12.2022 (गुरुवार) को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

BPSC Head Teacher New Exam Date Notice

BPSC Head Teacher Vacancy 2022: देखें वैकेंसी डिटेल्स
बीपीएससी भर्ती अभियान के माध्यम से हेड मास्टर पद पर कुल 40,506 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 16206 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 4048 पद, एससी, 6477 पद, एसटी के 418 पद, ईबीसी के 7290 पद, बीसी के 4861 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 1210 पद आरक्षित हैं. वहीं कुल खाली पदों में महिला उम्मीदवारों के लिए 13,761 पद आरक्षित हैं.

एग्जाम पैटर्न
बीपीएससी हेड टीचर लिखित परीक्षा में दो सेक्शन (जनरल स्टडीज और सेक्शन - II D.El.Ed) के कुल 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. दोनों सेक्शन के 75-75 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक सवाल का एक अंक होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू शामिल नहीं है.

 

 

Advertisement
Advertisement