BPSC Teacher Recruitment Phase 2 Notification: शिक्षक भर्ती (Teacher Job) की तैयारी कर रहे बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69,000 से ज्यादा शिक्षक भर्ती दूसरे फेज (BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase 2) का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 05 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन (BPSC TRE Phase 2 Notification) के अनुसार, दूसरे फेज की भर्ती अभियान के माध्यम से मध्य स्कूल (कक्षा 6 से 8वीं), माध्यमिक स्कूल (कक्षा 9 और 10), माध्यमकि स्पेशल स्कूल (कक्षा 9 और 10) और उच्च माध्यमिक स्कूल (कक्षा 11वीं और 12वीं) में कुल 69,706 रिक्तियों (Bihar Teacher Vacancy) को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार बिना लेट फीस 14 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म 10 से 25 नवंबर तक भरें जाएंगे. शैक्षणिक योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न आदि के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
BPSC Teacher Recruitment Phase 2 Notification
बिहार शिक्षक भर्ती 2023 फेज-2: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
BPSC Teacher Vacancy Phase 2: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पदों की संख्या - कुल 69706 पद
शिक्षक भर्ती परीक्षा का 30+40+80 फॉर्मूला
दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 07 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है. अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए भाषा, सामान्य अध्यन और विषय की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. हालांकि अभ्यर्थियों को परीक्षा (BPSC TRE Exam Phase II 2023) से संबंधित जरूरी अपडेट आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम दे दिया जाएगा. परीक्षा कुल 150 अंको की होगी जिसमें भाषा विषय के 30 सवाल, सामान्य अध्यन के 40 और संबंधित विषय के 80 सवाल शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.