BPSC TRE 3.O Recruitment 2024: बिहार में सरकारी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया आज (10 फरवरी 2024) से शुरू हो कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयोग (बीपीएससी) अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी टीआरई के तीसरे चरण के माध्यम से करीब 87000 रिक्तियों को भरा जाएगा.
07 मार्च को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अंतर्गत बिहार शिक्षक भर्ती 3.O की आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक चलेगी. वहीं भर्ती परीक्षा 07 मार्च से शुरू होगी और 17 मार्च तक चलेगी. रिजल्ट 22 से 24 मार्च के बीच जारी किया जा सकता है. इससे पहले भर्ती परीक्षा अगस्त में आयोजित करने की बात कही हई थी.
लागू होगा नया आरक्षण नियम
बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में आरक्षण का नया नियम लागू किया जाएगा. बिहार में नई आरक्षण कानून बनने के बाद अब कुल मिलाकर आरक्षण 75 प्रतिशत हो गया है. सरकार ने बिहार में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़कर 65% कर दी है. इसके अलावा स्वर्ण में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले से मिलने वाला 10% आरक्षण मिलता रहेगा. अनुसूचित जातियां - 20 प्रतिशत, अनुसूचित जनजातियां - 02 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 25 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग - 18 प्रतिशत और खुला गुणागुण कोटि - 35 प्रतिशत (इसमें 10 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए) मिलेगा. बता दें कि इससे पहले राज्य में निकली कृषि विभाग के अंतर्गत निकाली गई वैकेंसी में भी नई आरक्षण नियमावली का लाभ दिया गया था.
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड/संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. बीएड, सीटीईटी या बीटीईटी पास किया होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2024 को कम से कम 18 वर्ष और 21 वर्ष है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा और भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर चेक करें. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए CTET/STET के अपीयरिंग कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं.
BPSC TRE 3.O Recruitment 2024 Notification
जल्द जारी होगी वैकेंसी डिटेल्स
शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल (कक्षा 1 से 5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के स्कूल टीचर, माध्यमिक स्कूल (कक्षा 9 से 10) के स्पेशल टीचर, और उच्च माध्यमिक स्कूल (कक्षा 11-12) के विद्यालय अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. पद के लिए सब्जेक्ट वाइट वैकेंसी की डिटेल्स जिलावार आरक्षण रोस्टर समेकित रूप से प्रशासी विभाग द्वारा उपलब्ध कराने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.