BPSSC Result 2021: बिहार की बांका जेल के कक्षपाल अभिषेक सिंह अपनी मेहनत के बदौलत अब जेल के सहायक अधीक्षक बन गए हैं. इसी जेल की महिला सिपाही प्रीति कुमारी और चंदन कुमार अब ASI बन गए हैं. बिहार पुलिस अवर सेवा ने गुरुवार 17 जून को फाइनल रिजल्ट जारी किया. इसमें दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव किया गया है.
दारोगा के पद के लिए 1307 पुरुष और 755 महिला अभ्यर्थी सहित कुल 2062 उम्मीदवारों का चुनाव हुआ है. सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए 125 अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिसमें 80 पुरुष और 45 महिलाएं है जबकि सार्जेंट के पद के लिए 215 अभ्यर्थी चुने गए हैं.
अगस्त 2019 में 2446 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. 22 दिसम्बर को हुई प्रीलिम्स परीक्षा में 5 लाख 85 हज़ार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमे सफल हुए 50,072 अभ्यर्थियों की संयुक्त मेन परीक्षा 29 नवम्बर 2020 को हुई थी. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इसी साल 16 जनवरी को आया जिसमे 15,231 उम्मीदवारों के पास होने के बाद उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी.
हालांकि मुख्य परीक्षा में सफल कई अभ्यर्थी बीमारी या फिर महिला अभ्यर्थियों के गर्भवती होने के कारण शारीरिक दक्षता की परीक्षा में हिस्सा नही ले सके थे, इसलिए उनकी शारिरिक दक्षता परीक्षा बाद में होगी, ऐसा आयोग ने आश्वासन दिया था. इसके लिए उम्मीदवारों से फॉर्म भी भरवाए गए मगर बगैर दोबारा परीक्षा कराए ही परिणाम निकल दिया गया.