BPSSC SI exam dates 2021: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और हवलदार (Sergeant) भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम डेट्स घोषित कर दी गई हैं. जिन भी कैंडिडेट्स ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और हवलदार (Sergeant) के पदों पर नौकरी पाने के लिए अप्लाई किया है, वे इस बारे में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
BPSSC SI Exam के बारे में नोटिफिकेशन मार्च 2020 में जारी हुआ था. बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने अब नए अपडेट में बताया है सब इंस्पेक्टर और हवलदार पदों के लिए परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को होगी. इन दोनों ही पदों के लिए परीक्षा दो पालियों में होगी.
इस खबर के लास्ट में आपको परीक्षा के बारे में जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दिया गया है. आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आप एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कैसे करें BPSSC SI 2021 exam Test schedule डाउनलोड
बता दे कि पहले इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर 2021 को होना था, लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षा तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था. अब आयोग ने परीक्षा की नई तिथि घोषित की है.
ये भी पढ़ें-