BPSSC SI PET Admit Card 2021: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Bihar Police SI PET 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार, जो बिहार पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड 04 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक के पदों पर किया जाना है.
BPSSC SI PET Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 5:एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल की भर्ती के लिए कुल 2404 रिक्तियां जारी की हैं. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन 15 मार्च को शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह, स्टेट हायर स्कूल (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए समय पर इसी टेस्ट सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें