scorecardresearch
 

भारतीय टीचर्स के लिए ब्रिटेन के स्‍कूलों में पढ़ाने का शानदार मौका, सैलरी के साथ मिलेगा रीलोकेशन पेमेंट

Teaching Jobs in Britain: सितंबर से शुरू होने जा रहे नए सेशन में, अंग्रेजी समेत साइंस और मैथ्‍स के 3 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इंटरनेशनल रीलोकेशन पेमेंट स्‍कीम के तहत, भारतीय शिक्षाकों को वेतन के तौर पर प्रति माह 2.5 लाख रुपये और एक मुश्‍त लगभग 10 लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Teaching Jobs in Britain: ब्रिटेन के स्‍कूलों में हो रही टीचर्स की भारी कमी के चलते अब भारतीय टीचर्स के लिए विदेश में नौकरी पाने का अच्‍छा मौका है. जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में इसी साल लगभग 40 हजार टीचर्स ने नौकरी छोड़ दी है. एजुकेशन सिस्‍टम को पटरी पर लाने के लिए ब्रिटि‍श सरकार ने भारतीय शिक्षकों के लिए नौकरी के दरवाजे खोल दिए हैं. इसके लिए शिक्षकों को दूसरे देश रीलोकेट होने के लिए एक मुश्‍त लगभग 10 लाख रुपये भी दिए जा रहे हैं.

Advertisement

सितंबर से शुरू होने जा रहे नए सेशन में, अंग्रेजी समेत साइंस और मैथ्‍स के 3 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इंटरनेशनल रीलोकेशन पेमेंट स्‍कीम के तहत, भारतीय शिक्षाकों को वेतन के तौर पर प्रति माह 2.5 लाख रुपये और एक मुश्‍त लगभग 10 लाख रुपये मिलेंगे. रीलोकेशन पेमेंट में शिक्षकों की वीसा फीस, इमीग्रेशन हेल्‍थ सरचार्ज और अन्‍य रीलोकेशन से जुड़े खर्च शामिल होंगे. स्‍कूलों से नौकरी का ऑफर लेटर होने पर शिक्षकों को आउट ऑफ टर्न वर्क वीसा भी मिलेगा. 

ब्रिटिश शिक्षा मंत्रालय इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त है कि भारत से बेहतर शिक्षक ब्रिटेन जाएंगे. शिक्षकों को सेकेण्‍डरी लेवल की स्‍कूल की क्‍लासेज़ लेनी होंगी. फिलहाल यह स्‍कीम एक साल के लिए शुरू ही की गई है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ ही समय में शुरू होगी.

Advertisement

ब्रिटेन में लोग तेजी से टीचिंग जॉब्‍स छोड़कर दूसरे करियर की तरफ बढ़ रहे हें. शिक्षकों का कहना है कि दूसरे जॉब्‍स में वेतन और करियर ग्रोथ के बेहतर मौके हैं. हर तीसरे साल, लगभग 25 फीसदी शिक्षक अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं. 

पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देखें

 

Advertisement
Advertisement