सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से 168 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. हर पद के अनुसार उनकी योग्यता और पे-स्केल आदि तय की गई है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
कांस्टेबल भर्ती
बीएसएफ ने 65 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें 30 जनरेटर ऑपरेटर, 12 जनरेटर मैकेनिक और 23 लाइनमैन के पद शामिल है. चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 21,700 से 69100 रुपये होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईटीआई किया होना आवश्यक है और संबंधित काम की जानकारी होनी चाहिए.
DRDO में 150 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी, जबकि अन्य उम्मीदवार बिना फीस के आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है.
इंडियन ऑयल में निकली वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन
सब इंस्पेक्टर भर्ती
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पद पर 103 उम्मीदवारों का चयन करेगा और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 35,400 से 1,12,400 रुपये होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना आवश्यक है. वहीं 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.