BSF Constable Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2788 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 16 जनवरी 2022 से 1 मार्च 2022 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे ट्रेड वार पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी के साथ नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है.
BSF Constable Recruitment 2022: जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट - 16 जनवरी 2022
आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट - 01 मार्च 2022
फीस जमा करने की लास्ट डेट - 01 मार्च 2022
एग्जाम डेट - 06 मार्च 2022
10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का एक्सपीरिएंस भी होना जरूरी है. कांस्टेबल ट्रेड्समैन पुरुष के 2651 पदों पर भर्ती होनी है जबकि महिला के 136 पदों पर भर्ती होनी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी मिलेगी.
उम्मीदवारों को एक फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा. जरूरी फिजिकल स्टैंडर्ड्स की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in देखें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें