BSF Constable Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF), गृह मंत्रालय ने रोजगार समाचार पत्र (07 अगस्त- 13 अगस्त) में कांस्टेबल (GD) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. BSF GD Constable Recruitment 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 09 अगस्त से शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवार rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की लास्ट डेट 22 सितंबर निर्धारित है.
कुल 269 पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयुसीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है. आवेदन के लिए निर्धारित ऊंचाई 170 सेमी पुरुष के लिए और 157 सेमी महिला कैंडिडेट के लिए है. मेडिकल स्टैंडर्ड के तहत जरूरी वजन भी जरूरी है. छाती की माप केवल पुरुष उम्मीदवारों की ली जाएगी.
उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारिरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा. चयनित उम्मीदवारों को 21,700/- रुपये से 69,100/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. उम्मीदवार 09 अगस्त से 22 सितंबर तक rectt.bsf.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें