scorecardresearch
 

BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में SI, JE पदों पर निकली भर्ती, 1.42 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

BSF Recruitment 2022, 7th Pay Commission: बीएसएफ में ग्रुप बी पदों पर नौकरी पाने के लिए आज ही अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून तक है.

Advertisement
X
BSF Group B Recruitment 2022
BSF Group B Recruitment 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSF ग्रुप बी पदों पर कुल 90 रिक्तियां हैं
  • महिला उम्मीदवार भी कर सकती हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में शामिल होने का शानदार मौका है. बीएसएफ ने ग्रुप बी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 08 जून तक है. नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा.

Advertisement

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान (BSF Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 90 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) के 01 पद, सब-इंस्पेक्टर (वर्क्स) के 57 पद और जूनियर इंजीनियर या सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के 32 पद शामिल हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट): मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर (वर्क्स): मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो.
जूनियर इंजीनियर या सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल): इस पोस्ट के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा
बीएसएफ भर्ती 2022 अभियान में शामिल खाली पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

इतनी मिलेगी सैलरी
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) पोस्ट पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा जबकि सब-इंस्पेक्टर और जेई पोस्ट के लिए पे मेट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा.

चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. इनमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शामिल है.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये है जबकि महिला व अन्य सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग, किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नजदीकी अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जाना चाहिए.

BSF भर्ती 2022 नोटिफिकेशन लिंक ये रहा-

 

Advertisement
Advertisement