scorecardresearch
 

ICAI CA फाइनल और CPT के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन), फाउंडेशन एग्जामिनेशन और CPT (कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है.

Advertisement
X
CA 2018 result, CPT 2018 result, ICAI, icai.nic.in
CA 2018 result, CPT 2018 result, ICAI, icai.nic.in

Advertisement

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन), फाउंडेशन एग्जामिनेशन और CPT (कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

इसके अलावा रिजल्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org पर भी देख सकते हैं. बता दें, परीक्षा का आयोजन मई और जून के महीने में किया गया था. वहीं रिजल्ट शाम 6 बजे तक जारी जाने थे, लेकिन पहले ही नतीजे जारी कर दिए गए.

यहां ऐसे देखें - CA, CPT 2018 का रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.

- ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालें.

NCERT CEE 2018: रिजल्ट जारी, ncert-cee.kar.nic.in पर करें चेक

- अब मांगी गई जानकारी भरें.

जानें- CA बनने का पूरा प्रोसेस, ऐसे शुरू करें तैयारी

Advertisement

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement
Advertisement