अगर आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो सोशल सेक्टर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस फील्ड में आपको भले ही पैसा कुछ कम मिले लेकिन काम करने की संतुष्टि जरूर मिलेगी. आजकल कई युवा प्रोफेशनल सोशल सेक्टर में फेलोशिप के लिए आगे आ रहे हैं. कुछ प्रोफेशनल अपनी नौकरी छोड़कर फेलोशिप करना चाहते हैं तो कुछ छुट्टियों के दौरान फेलोशिप कार्यक्रम में शामिल होते हैं. कुछ स्टूडेंट तो अपनी स्टडी पूरी होने के बाद फेलोशिप हासिल करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फेलोशिप के बारे में
एसबीआई यूथ फॉर इंडिया कैंपेन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश की उम्दा श्रेणी की स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर यह कैंपेन चलाती है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि देश की युवा पीढ़ी एक नई सोच के साथ भारत में जमीनी स्तर पर काम करे. एसबीआई यूथ इंडिया नामक इस फैलोशिप से युवा प्रतिभाओं को ग्रामीण लोगों के बीच जाकर उनके संघर्ष में साझीदार बनने और उनकी उम्मीदों को नए विकल्प मुहैया कराने का मौका मिलता है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 10 जून 2015
कौन कर सकते हैं आवेदन
कॉलेज के फ्रेशर, यंश प्रोफेशनल, ग्रेजुएट
चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है इस फाउंडेशन के काम करने का तरीका अलग है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सरकारी स्कूलों में क्षमता को बढ़ाने और व्यवस्थागत सुधार करने के लिए काम करता है जहां देश के सबसे गरीब लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं.
इस फेलोशिप प्रोग्राम के स्टू़डेंट्स को छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड, पांडिचेरी में काम करना होता है.
कौन कर सकते हैं आवेदनछ कॉलेज के फ्रेशर, यंश प्रोफेशनल, पोस्ट ग्रेजुएट
अनुभव: काम करते हुए 2-6 साल का अनुभव
चयन: पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.