अगर आप शॉर्ट फ्रॉक या मिडी ड्रेस पहनने की शौकीन हैं तो पहले जान लें कि उसे ऑफिस में कैसे कैरी करना है. कॉलेज में किसी भी तरह का मिडी ड्रेस पहन कर जा सकते हैं, लेकिन ऑफिस में वन मिडी ड्रेस पहनने के लिए थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि वह आपका वर्क प्लेस है और कपड़ों से आपके बारे में लोग राय बना लेते हैं. इसलिए जब भी आप ऑफिस के लिए वन-पीस या मिडी ड्रेस चुनें तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें...
जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल
डीप नेक
आप जब भी मिडी ड्रेस को चुनें तो यह ध्यान रखें कि ड्रेस का नेक डीप ना हो.
स्किनी टच
मान लेते है वन पीस या मिडी ड्रेस पूरी तरह से फिटिंग का होना जरूरी है पर बिल्कुल स्किनी से टच ना हो. आप अपने बॉडी शेप को देखते हुए वन-पीस चुनें.
जब टीम दे अच्छी परफॉमेंस, तो ऐसे बढ़ाएं टीम का हौसला...
भड़कीले कलर
अगर आपने अच्छा वन-पीस पहना है तो जाहिर है ऑफिस में सब तारीफ करेंगे. लेकिन अगर आपने किसी भड़कीले कलर का वन-पीस पहन कर आ जाएं तो लोग आपको घुरना बंद नहीं करेंगे.
झीना ना हो कपड़ा
कोशिश ये करें कि आपकी ड्रेस का कपड़ा थोड़ा मोटा हो. साथ ही झीना तो बिल्कुल ना हो. याद रखें आप ऑफिस में है.
ब्लैक पहनें
ब्लैक मिडी ड्रेस हमेशा काम करता है. साथ ही आप स्लिम भी दिखेगी.
Warning: जॉब इंटरव्यू के दौरान करते हैं ये 2 गलतियां तो संभल जाएं
ज्यादा छोटी ना हो ड्रेस
अगर आपका मानना है कि मिडी ड्रेस का मतलब है घुटने से ऊपर की ड्रेस तो आप गलत सोच रहे है. ये हमेशा ध्यान रखें आपकी ड्रेस ज्यादा छोटी ना हो.