scorecardresearch
 

CAT 2016: ऐसे करें तैयारी

कैट एग्जाम में की परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर को होगा, जानें एग्‍जाम की तैयारी करने के आसान तरीके.

Advertisement
X
students
students

कैट एग्जाम में की परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर को होगा, जानें एग्‍जाम की तैयारी करने के आसान तरीके.

Advertisement

अपना टाइम मैनेज करें
इस एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है. इसके लिए आप एग्जाम में किस-किस तरह के सवालों को करेंगे इसके लिए टाइम मैनेजमेंट बना लें.

क्या पढ़ें
कोई भी नया टॉपिक पढ़ने से अच्छा है अब पुराने कैट के पेपर्स की रिवीजन करें. अपनी तैयारी को लेकर पॉजिटिव रहें.

जिन सवालों को एग्जाम में छोड़ना है
यह वो समय है जब आपको पता होना चाहिए कि किस टाइप के सवाल छोड़ने हैं. एग्जाम में जिन सवालों को लेकर आप श्योर नहीं हैं और जो आपका काफी समय बर्बाद कर सकते हैं, उन्हें पहले से पहचान लें.

अपने स्ट्रेटर्जी को लेकर अलर्ट रहें
इस समय जो रणनीति आपने बनाई है उसी को फॉलो करें. अपनी तरफ से कोई नया प्लान ना बनाएं. अंतिम समय में कोई बदलाव आपकी पूरी तैयारी को प्रभावित कर सकता है.

Advertisement

अपने आप में विश्वास बनाएं
खुद में विश्वास रखें कि आपने जो तैयारी की है उससे आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement