scorecardresearch
 

CAT 2018 Results 2018: जारी हुए परिणाम, यहां डायरेक्ट देखें- स्कोर कार्ड

CAT Result 2018: बिजनेस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है.  जारी हुआ CAT 2018 का रिजल्ट... ऐसे करें चेक

Advertisement
X
 CAT 2018 results announced
CAT 2018 results announced

Advertisement

CAT Result 2018: इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 (CAT 2018) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं. बता दें, रिजल्ट 1 बजे आना था, लेकिन तय समय से पहले घोषित कर दिया गया.  बता दें, कैट 2018 के स्कोर 31 दिसंबर, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. (यहां कैट स्कोर कार्ड के लिए देखने के लिए सीधे लिंक यहां  क्लिक करें). बता दें, CAT 2018 परीक्षा में पहले स्थान पर रौनक मजूमदार ने टॉप किया है. उन्होंने  पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.

बता दें, पिछले साल CAT 2017 का रिजल्ट 8 जनवरी 2018 को जारी किया गया था. जिसमें बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. इस साल कैट की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षा दो सत्रों में 147 शहरों में 25 नवंबर 2018 आयोजित की गई थी.

Advertisement

Periyar University: जारी हुए UG/PG के परिणाम, यहां ऐसे करें चेक

कैसे देखें- CAT Results 2018

स्टेप  1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

स्टेप  2: "CAT 2018 result link"  पर लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप  3: मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप  4: स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप  5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

JEE Main: क्या है ड्रेस कोड, एग्जाम हॉल में इन चीजों पर रहेगा बैन

कैसी थी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2018 को किया गया था. जिसमें 2 लाख से उम्मीदवार शामिल हुए थे. ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. बता दें, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होते हैं वह मैनेजमेंट कोर्स में शामिल होने के योग्य होंगे. उन्हें IIM और देश भर के अन्य मैनेजमेंट कॉलेज में PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM और PGPEX कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है.

JNU में मान्य होंगे CAT 2018 के स्कोर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने हाल ही में घोषणा की है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2018 के स्कोर को जुलाई 2019 के सेशन से स्वीकार किया जाएगा. इस साल, IIM अहमदाबाद और IIM बेंगलुरु अगले साल से 805 सीटों की संख्या बढ़ा रहा है. इस साल 20 IIM में सभी कोर्सेज में 12,411 सीटें खाली हैं.

Advertisement
Advertisement