scorecardresearch
 

12th Board Exam: बिजनेस स्टडीज की करें स्मार्ट तैयारी, आएंगे अच्छे मार्क्स

जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम ली है उनके लिए आज हम बता रहे हैं कि वह बिजनेस स्टडीज की तैयारी कैसे करें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरु होंगी. ऐसे में हर विषय की तैयारी करना जरूरी है. जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा  में कॉमर्स स्ट्रीम ली है उनके लिए आज हम बता रहे हैं कि वह बिजनेस स्टडीज की तैयारी कैसे करें. बता दें, अगर आप इस विषय में पूरे नंबर लाना चाहते हैं, तो इसे रटने की कोशिश बिल्कुल ना करें बल्कि स्मार्ट तैयारी करें.

तैयारी के लिए अपनाएं ये तरीका.

- बिजनेस स्टडीज में स्टूडेंट्स फर्म और कंपनी कार्य के बारे में पढ़ते हैं. इसलिए जब आप पढ़ने बैठे तो हर चैप्टर के पहलूओं को समझे.

Board Exams: ऐसे करें इंग्ल‍िश के पेपर की तैयारी, आएंगे अच्छे मार्क्स

- एनसीईआरटी की किताबों के सभी चैप्टर पढ़ लें.

- साथ ही आप किसी भी रेफरेंस बुक का सहयोग ले सकते हैं. इसके लिए आप अपनी क्लास टीचर से डिस्कस कर सकते हैं.

Advertisement

- जब आप तैयारी करने बैठे तो प्रत्येक चैप्टर के नोट्स हैडिंग जरूरी पॉइट के आधार पर ही बनाएं.

- कोशिश करें कि प्रत्येक चैप्टर को छोटे-छोटे पार्ट्स में बांट लें, जैसे मार्केटिंग को प्राइस मिक्स, प्रॉडक्ट मिक्स, प्लेस मिक्स और प्रमोशन मिक्स में बांट सकते हैं.

- चैप्टर को फ्लोचार्ट, डायग्राम और टेबल की फॉर्म में लिखें, जिससे लम्बे समय तक उन्हें याद रखा जा सके.

- जब आप अपनी बिजनेस स्टडी की किताब की तैयारी कर लें तो उसके बाद हॉट्स और एप्लिकेशन बेस्ड प्रश्नों की तैयारी जरूर करें.

- एक बात याद रखें कि बिजनेस स्टडीज में आपका उत्तर जितनी सीधा और सटीक होगा. आपके नंबर भी उतने अच्छे आएंगे. गैरजरूरी प्वाइंट्स कतई ना दें.

10वीं बोर्ड: हिंदी के पेपर में व्याकरण, निबंध और लेखन पर ऐसे दें ध्यान

- जो भी सवाल हम परीक्षा में हल करें उसे ध्यान से पढ़ें और सोचें क्या आपको टॉपिक का कॉन्सेप्ट क्लियर है, यदि नहीं तो सवाल पर वक्त बिल्कुल बर्बाद ना करें.

- पूरा सिलेबस करने के बाद कम से कम 3-4 सैंपल पेपर जरूर हल करें. सैंपल पेपर हल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप तीन घंटे एक ही स्थान पर बैठ कर उसे सॉल्व कर रहे हैं.

Advertisement

परीक्षा के शुरू में मिलने वाले 15 मिनट में करें ये काम, जल्दी हो जाएगा पेपर

- तैयारी के बाद रिवीजन के लिए समय जरूर निकालें.

- जो चैप्टर बहुत छोटे हैं, जैसे- कंट्रोलिंग, कंज्यूमर प्रोटेक्शन इत्यादि, उनकी तैयारी जरूर करें.

- सबसे जरूरी बात, बिजनेस स्टडीज के पेपर में देखा जाता है कि स्टूडेंट प्रेजेंटेशन कैसे दे रहा है. इसलिए जहां तक सम्भव हो प्रश्नों को एक ही क्रम में करें.

Advertisement
Advertisement