10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से शुरु होंगी. ऐसे में हम आपको हर विषय से संबंधित टिप्स बता रहे हैं. जिसकी मदद से आप बोर्ड में अच्छे नंबर ला सकते हैं. आज का विषय है जियोग्राफी यानी भूगोल. ये विषय स्टूडेंट्स को जितना नीरस और कठिन लगता है असल में ये ऐसा नहीं है. अगर आप इस विषय में थोड़ा ध्यान लगाने और समझने की कोशिश करेंगे तो आपकी दिलचस्पी बढ़ने लगेगी.
जियोग्राफी विषय में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका...
- सबसे पहले परीक्षा में तैयारी के लिए एक टाइमटेबल बना लें.
Board Exams: ऐसे करें इंग्लिश के पेपर की तैयारी, आएंगे अच्छे मार्क्स
- जियोग्राफी/ भूगोल विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों को 3 भागों में बांटा जाता है.
1. सामान्य भूगोल 2. भौतिक भूगोल 3. आर्थिक भूगोल. वहीं जब आप तैयारी करने के लिए बैठे तो तीनों भागों पर ध्यान दें.
- तैयारी करते समय एनसीईआरटी की किताबों को ही पढ़ें.
10वीं बोर्ड: हिंदी के पेपर में व्याकरण, निबंध और लेखन पर ऐसे दें ध्यान
- क्लास में बताए गए जरूरी सवालों की अलग से एक नोट बुक बना लें और उसकी तैयारी करें.
- सैंपल पेपरों और पिछले साल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र देखें और उन सवालों को हाइलाइट कर लें जो लगातार कई सालों से परीक्षा में आ रहे हैं.
- बता दें, ये एक ऐसा विषय है जिसमें आपको अलग-अलग देशों, जलवायु, जंगल, पहाड़ों, नदियों के बारे में पूछा जायेगा. ऐसे में यहां रटने का सवाल पैदा ही नहीं होता. इसलिए लिख-लिख कर याद करें.
परीक्षा के शुरू में मिलने वाले 15 मिनट में करें ये काम, जल्दी हो जाएगा पेपर
- अगर आप जियोग्राफी स्टूडेंट हैं तो एटलस जरूर खरीदें. अगर आपको देशों के नाम याद करने हैं या पर्वत मालाओं से आप खुद को परिचित कराना चाहते हैं ये आपके लिए बेस्ट है.
- जियोग्राफी का पेपर लंबा होता है इसलिए निर्धारित समय सीमा में लिखने की कोशिश करें.
- परीक्षा में मैप को लेकर एक सवाल जरूर आता है. इसके लिए वर्ल्ड मैप अपनी दीवार पर लगाएं