CTET 2021 Application: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे लास्ट डेट से पहले आवेदन पूरा कर दें. बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 19 अक्टूबर के बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार नया आवेदन नहीं कर सकेंगे. हालांकि, एप्लिकेशन फीस भरने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है.
बोर्ड उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन का भी मौका देगा. कैंडिडेट्स अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म में 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक संशोधन कर सकेंगे. इस दौरान उम्मीदवार अपने पेपर की च्वॉइस और पेपर II के लिए सब्जेक्ट भी बदल सकेंगे. एप्लिकेशन करेक्शन का प्रोसेस पूरा होने के बाद एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एग्जाम इस वर्ष पहली बाद ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं वे पेपर 1 देते हैं और जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं वे पेपर 2 देते हैं. दोनों ही पेपर में 150 नंबर के मल्टिपल च्वॉइस सवाल पूछे जाते हैं. प्रत्येक सवाल 1 नंबर का होता है और कोई नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होती. नये एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी CTET 2021 Notification में मौजूद है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से अन्य जानकारी पा सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें