CBSE CTET 2021 Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सेंट्रल सेकेण्डरी एजुकेशन बोर्ड (CBSE) ने अगले सेशन की परीक्षा के लिए संभावित डेट्स जारी कर दी हैं और एग्जाम के नए पैटर्न की भी जानकारी जारी कर दी है. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा अब दिसंबर 2020 अथवा जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू होंगे. बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा पेन एंड पेपर मोड के बजाय ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही एग्जाम में अधिक वैचारिक समझ, प्रॉब्लम सॉल्विंग और तार्किक सवाल पूछे जाएंगे. सिलेबस और पैटर्न की डिटेल्ड जानकारी नोटिफिकेशन में होगी.
इस वर्ष कोरोना के खतरे को देखते हुए जून और दिसंबर के एग्जाम को मर्ज कर दिया गया है. अब दिसंबर-जनवरी एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम में शामिल होना होगा. बोर्ड ने नए एग्जाम पैटर्न और संभावित एग्जाम डेट्स का नोटिस 30 जुलाई को जारी कर दिया था. अन्य कोई भी जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट ctet.nic.in पर ही चेक करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें