CBSE CTET July 2022 Notification, Exam Date, Application Form: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) अब जल्द ही सीटेट जुलाई परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. इस सत्र की सीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक योग्यता परीक्षा का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है. बोर्ड अब जुलाई सेशन की परीक्षा के लिए नोटिस जारी करेगा.
आवेदन, चयन और भर्ती के जुड़ी जरूरी डेट्स की जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध होगी. न्यूनतम 18 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. अधिकतम आयुसीमा का कोई पैमाना नहीं है. परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की है. इस योग्यता परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार राज्य में शिक्षक भर्तियों के लिए पात्र हो जाएंगे. कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पेपर 1 क्लियर करना होगा, जबकि कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पेपर 2 क्लियर करना होगा.
बता दें कि CTET Dec 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था. 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अब जल्द ही जारी किया जाएगा. बोर्ड अप्रैल के अंतिम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.
नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60 फीसदी नंबर स्कोर करने होंगे जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें.