सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड नाम से एक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत अपने मां- बाप की इकलौती बेटी को सीबीएसई 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए हर महीने 500 रुपये छात्रवृत्ति देगा.
इसके लिए बेटी के 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में 6.2 सीजीपीए, 60 फीसदी अंक होने की जरूरी शर्त रखी गई है. इसके साथ ही छात्रा की स्कूल की मासिक ट्यूशन फीस 1500 रुपये से कम होनी चाहिए. छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए छात्राओं और अभिभावकों को सीबीएसई की ऑनलाइन साइट पर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा.
आपको बता दें सीबीएसई ने यह योजना अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की है ताकि वह अपनी बेटियों को आगे पढ़ने से रोके नहीं.