scorecardresearch
 

CBSE UGC NET 2017: पहले पेपर में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, यूं करें तैयारी

UGC NET परीक्षा पार्ट 1 में टीचिंग एप्टीट्यूड से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. इसमें रिसर्च, शैक्षणिक तकनीक, मनोविज्ञान आदि से जुड़े सवाल आते हैं. जानें कैसे करें तैयारी...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट का आयोजन 5 नवंबर को करने जा रहा है. UGC नेट परीक्षा पार्ट 1 में टीचिंग एप्टीट्यूड से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. इसमें रिसर्च, शैक्षणिक तकनीक, मनोविज्ञान आदि से जुड़े सवाल आते हैं. अगर आपने इस सेक्‍शन में अच्छे अंक हासिल कर लिए तो यूजीसी पार्ट-1 परीक्षा पास करना आसान हो जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित होंगे. चूंकि इस पेपर का सिलेबस काफी लंबा है इसलिए टीचिंग एप्टीट्यूड के सिलेबस को इन 5 सेक्‍शंस में बांटकर पढ़ना चाहिए.

ऐसे करें तैयारी....

अध्यापन की प्रकृति और आवश्यकताएं

सबसे अधिक अध्यापन की प्रकृति से जुड़े सवाल होते हैं. इसलिए आपको अध्यापन की प्रकृति, उद्देश्य, आश्यकताओं आदि को समझना होगा. इसके लिए बीएड या एमएड की किताबें मददगार साबित हो सकती हैं.

Advertisement

CBSE UGC NET 2017: 5 नवंबर को परीक्षा, ऐसे शुरू करें तैयारी

अध्यापन का तरीका

अध्यापन के कई तरीके होते हैं. परिस्थिति के अनुसार इनका चयन किया जाता है. इनकी जानकारी होना आवश्यक है. चार्ट, फ्लैश कार्ड, प्रोजेक्टर, प्रेजेंटेशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ह‌ासिल करें.

मूल्यांकन के तरीके

यूनिवर्सिटी या कॉलेज के अनुसार मूल्यांकन के तरीकों का चुनाव किया जाता है. उदाहरण के लिए किसी कॉलेज में मार्किंग सिस्टम होता है तो कहीं सीजीपीए सिस्टम. आपको मूल्यांकन के सभी तरीकों का ज्ञान होना चाहिए.

CBSE UGC NET 2017: जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

कहां से पढ़ें

इन्हें आप ऑनलाइन किताबों के माध्यम से पढ़ सकते हैं. कई वेबसाइट्स पर टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट दिए गए हैं. आप वहां जाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. बीएड और एमएड की किताबों से मदद ले सकते हैं. आप बाजार में मिल रहे सैंपल पेपर से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं.

सेक्शन बांटकर पढ़ें

चूंकि इस पेपर का सिलेबस काफी लंबा है इसलिए सेक्‍शन बांटकर पढ़ना आरंभ करें. पढ़ाई को लगातार जारी रखें. मॉक टेस्ट देते रहें. करंट अफेयर्स के सभी टॉपिक पढ़ते रहें. पिछले साल के प्रश्नपत्रों से प्रैक्टिस करें.

CBSE UGC NET 2017: जानें किन शहरों में होगा एग्जामिनेशन सेंटर, क्या होगी टाइमिंग

Advertisement

UGC से जुड़े सवाल

नेट के प्रश्न पत्र में कुछ सवाल यूजीसी से जुड़े होते हैं. इसलिए परीक्षा देने से पहले एक बार यूजीसी के बारे में पढ़ के जाएं. इसे बनाने के पीछे का लक्ष्य और उद्देश्य भी पढ़ ले तो ज्यादा बेहतर होगा.

Advertisement
Advertisement