केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि इस परीक्षा के लिए 9.30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और देश के 91 शहरों में 1700 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. परीक्षा में 409439 पुरुष उम्मीदवार, 519557 महिला और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
2017 में इन बच्चों ने किया परीक्षाओं में टॉप, बने मिसाल
परीक्षा में करीब 75 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार जेआरएफ के लिए मान्य नहीं होंगे. उम्मीदवारों को 3 पेपर देने थे, जिसमें पहला पेपर जनरल अवेयरनेस का था जो कि सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य था. वहीं दो पेपर हर सब्जेक्ट के अनुसार तय किए गए थे.
2017 में स्कूली एजुकेशन को लेकर हुए ये बदलाव, लागू हुए नए नियम
बोर्ड ने पिछले महीने परीक्षा की आंसर की जारी कर दी थी. परीक्षार्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें.