Central Bank SO Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), मानव संसाधन विकास विभाग में सीनियर मैनेजर IT के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन centralbankofindia.co.in पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी से 02 मार्च 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक 27 मार्च 2022 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. जिसके लिए एडमिट कार्ड 17 मार्च 2022 को जारी किए जाएंगे.
Central Bank SO Recruitment 2022: ये हैं जरूरी डेट्स
कुल 19 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जनरल कैटेगरी के लिए 10, OBC के लिए 5, ST के लिए 1, SC के लिए 2 और EWS के लिए 5 पद आरक्षित हैं. कम्प्यूटर साइंस/ आईटी में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 6 वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरिएंस भी होना जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें