सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (बिहार पुलिस) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में 902 फोरेस्ट गार्ड पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से 12वीं तक पढ़े-लिखे उम्मीदवार भी पुलिस की नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण
भर्ती में फोरेस्ट गार्ड पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा और चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 5200-20200 रुपये होगी और ग्रेड पे 2000 रुपये है. इन पदों में जनरल वर्ग के 451 पद, एससी के 145, एसटी के 09, ओबीसी के 108, ईबीसी के 162 पद आरक्षित हैं.
BARC में काम करने का मौका, ऐसे मिलेगी नौकरी
योग्यता
भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों की फिजिकल फिजकल फिटनेस भी देखी जाएगी.
आवेदन फीस- इन पदों में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है.
12वीं और ग्रेजुएट के लिए नौकरियां! 1179 पदों पर होगा सेलेक्शन
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 जनवरी 2019कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.