प्रशिक्षित टीचर्स की भर्ती की समयसीमा खत्म होने में महज एक हफ्ता बचा है. इस बीच केन्द्र ने संकेत दिया है कि कुछ राज्यों में भर्ती नियमों में छूट दी जा सकती है.
कैसे बने टीचर
टीचर्स भर्ती प्रक्रिया शुरू
दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा था कि राज्य के स्कूलों में अध्यापकों की बेहद कमी है. इसलिए उन्होंने केंद्र से कुछ समय के लिए अप्रशिक्षित अध्यापकों की भर्ती करने की गुजारिश की थी.
10 करोड़ रोजगार देगी केंद्र सरकार
उन्होंने पत्र में कुछ राज्यों की मिसाल दी है, जिन्हें पहले ही केन्द्र द्वारा कुछ छूट दी जा चुकी है. अब मंत्रालय के अधिकारियों ने कई राज्यों में ऐसे ही छूट दिए जाने के संकेत दिए हैं.
गरीब स्टूडेंट्स को एडमिशन देने में दिल्ली नंबर-1
आपको बता दें कि शिक्षा का अधिकार कानून में दो समयसीमा तय की गई हैं. आधारभूत ढांचे के लिए 31 मार्च 2013 और अध्यापकों के लिए न्यूनतम शिक्षा के लिए 31 मार्च 2015 की समय सीमा तय की गई है.
केन्द्र के नियम के अनुसार 31 मार्च 2014 के बाद अप्रशिक्षित अध्यापकों के बारे में नियुक्ति के लिए विचार नहीं किया जायेगा. इस नियम के अनुसार कक्षा आठ से टीचर्स को प्रशिक्षित होना चाहिए.
-इनपुट भाषा