अब जल्द ही यूपीएससी (मेन) एग्जाम 2014 देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो सकता है. केंद्र सरकार ने जाट रिजर्वेशन मामले की वजह से सिविल सर्विस (मेन) रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर यूपीएससी को स्पष्टीकरण दे दिया है.
सिविल सर्विस एग्जाम 23 अगस्त को
केंद्र ने यूपीएससी को साफ कर दिया है कि यूपीएससी रिजल्ट जाट रिजर्वेशन मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ही होना चाहिए. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग ने कहा है कि कमीशन रिजल्ट में जाट कैंडिडेंट्स के रिजर्वेशन को लेकर किसी भी तरह का असमंजस ना रखे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार ही आगे बढ़ें. NDA Exam 2015: लीजिए एडमिट कार्ड
दरअसल जाट रिजर्वेशन मामले को लेकर रिजल्ट में काफी देरी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के जाट कोटे को रद्द करने के बाद यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिजल्ट में जाट कैंडिडेट्स को लेकर असमंजस में था. यूपीएससी का कहना था कि यूपीएससी मैन एग्जाम का रिजल्ट पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कमीशन को सरकार से स्पष्टीकरण की जरूरत थी.