CGPSC PCS Mains 2022 Registration: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस (मेन्स) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे मेन्स एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च से शुरू हुए हैं और आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 06 अप्रैल है.
CGPSC PCS Mains 2022: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर, राज्य सेवा मेन्स परीक्षा के लिए नोटिस और एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां ऑनलाइन आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब नई विंडो में, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें, या रजिस्टर करें.
स्टेप 5: सभी विवरण भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म जमा कर दें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन करने के लिए विंडो 07 अप्रैल से 11 अप्रैल तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि वे केवल एक बार फॉर्म में सुधार कर सकते हैं, और लास्ट डेट के बाद किसी भी उम्मीदवार को करेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि राज्य के एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये लिए जाएंगे.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें