CGPSC State Service Examination 2023 Notification: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राज्य के अलग-अलग विभागों में 200 से ज्यादा रिक्तियों के भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा (CGPSC State Service Prelims Exam 2023) फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग (सीजीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
CGPSC द्वारा जारी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 242 पदों को भरा जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा फरवरी और मुख्य परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी.
CGPSC State Service Exam 2023: यहां देखें जरूरी तारीखें
कब होगा एग्जाम?
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगा. वहीं मुख्य परीक्षा 13, 14, 15 और 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी होने के बाद मेन्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार ही मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 28-40 वर्ष (पोस्ट वाइज) के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
CGPSC State Service Exam 2023 Notification
आवेदन शुल्क
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. छत्तीसगढ़ से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. फीस केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए. करेक्शन फीस 500 रुपये है जिसका भुगतान उन उम्मीदवारों को करना होगा जो आवेदन पत्र में 1 जनवरी से 3 जनवरी तक बदलाव करेंगे. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.