scorecardresearch
 

CGPSC State Service Main 2020: आयोग ने जारी किया नोटिस, जरूरी डेट्स में किया बदलाव

CGPSC State Service Main 2020: CGPSC राज्य सेवा मेन परीक्षा 2020 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट भी बढ़ा दी गई है. एप्लिकेशन की नई लास्‍ट डेट अब 20 मई 2021 है. एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन की विंडो 21 मई को खुलेगी और 27 मई 2021 को रात 11.59 बजे बंद हो जाएगी.

Advertisement
X
CGPSC State Service Main 2020:
CGPSC State Service Main 2020:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एप्लिकेशन की नई लास्‍ट डेट अब 20 मई 2021 है
  • एग्‍जाम की नई डेट जल्‍द जारी की जाएगी

CGPSC State Service Main 2020: राज्‍य में बढ़ रहे Covid-19 के मामलों को देखते हुए, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने CGPSC State Service Main 2020 को स्थगित कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है. छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट सर्विस एग्‍जाम राज्य में 18, 19, 20, और 21 मई 2021 को आयोजित किया जाना था जो अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. आयोग ने रजिस्‍ट्रेशन की डेट्स में भी बदलाव कर दिया है.

Advertisement

नोटिस में जारी जानकारी के अनुसार, CGPSC राज्य सेवा मेन परीक्षा 2020 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट भी बढ़ा दी गई है. एप्लिकेशन की नई लास्‍ट डेट अब 20 मई 2021 है. एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन की विंडो 21 मई को खुलेगी और 27 मई 2021 को रात 11.59 बजे बंद हो जाएगी.

CGPSC State Service Main 2020: ये हैं नई डेट्स
रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट - 20 मई 2021
एप्लिकेशन फॉर्म करेक्‍शन - 21 मई से 27 मई 2021
एग्‍जाम की डेट - जल्‍द जारी होगी

जारी नोटिस में कहा गया है कि एग्‍जाम की नई डेट 15 दिन पहले ही जारी कर दी जाएगी. नोटिफिकेशन में दिए गए अन्‍य सभी निर्देश पहले की तरह ही रहेंगे. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी अपडेट के लिए नज़र बनाकर रखें. आधिकारिक नोटिस पर उपलब्‍ध है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement