कन्फ्यूशियस फाउंडेशन ऑफ चाइना (सीएफसी) ने चीन में 10,000 कन्फ्यूशियस स्कूल खोलने की योजना बनाई है, ताकि दार्शनिक के विचारों को देशभर में बढ़ावा दिया जा सके.
पूर्वी चीन के शान्डोंग प्रांत की राजधानी जिनान में कन्फ्यूशियस पर चौथे क्रॉस-स्ट्रेट शैक्षणिक फोरम पर वांग ने कहा कि ऐसे 100 स्कूलों की स्थापना की जा चुकी है. हमारा लक्ष्य देशभर में 10,000 स्कूलों की स्थापना करने का है.
गौरतलब है कि कन्फ्यूशियस का जन्म शान्डोंग प्रांत में हुआ था और वह एक लोकप्रिय दार्शनिक, राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद् थे. उनके दर्शन, राजनीति और नैतिकता सहित विश्वासों की प्रणाली की चीनी संस्कृति पर गहरी छाप है.
सरकार की ओर से समर्थित सांस्कृतिक संगठन सीएफसी की स्थापना 1984 में हुई थी और इसने 2014 में कन्फ्यूशियस स्कूल परियोजना शुरू की थी. जिनान में जनवरी 2015 में पहला कन्फ्यूशियस स्कूल खुला. इसके बाद शान्डोंग के गांवों, स्कूलों और सरकारी संगठनों में इन्हें खोला गया.
इनपुट: IANS