चीन के एक CEO ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए ये अरबपति बिजनेसमैन अपने 6,400 कर्मचारियों को छुट्टी मनाने कि लिए फांस ले गया जहां सबने मिलकर एक ह्यूमन चेन बनाया. जिस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर् ज किया गया है.
चीन के ताइन्स ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन ली जिनयुवान का नाम फोर्ब्स के अरबतियों की लिस्ट में भी शामिल है. ली ने अपने 6,400 कर्मचारियों के लिए फ्रांस के कांस और मोनाको में 4,760 कमरे, 79 फाइव स्टार होटल और 146 बसें बुक की थीं. इस दौरान सारे कर्मचारियों को शहर के विभिन्न जगहों पर घुमाया गया.
जिसके बाद सारे कर्मचारियों ने मिलकर 'Tiens’ dream is Nice in the Cote d’Azur' की शेप में एक ह्यूमन चेन बनाया. इस ह्यूमन चेन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया. कंपनी के 20 साल पूरे होने की खुशी में ली ने इस यात्रा का आयोजन किया था. जाहिर है अपने बॉस के इस कदम से कर्मचारियों में खुशी थी.